द फॉलोअप डेस्क
टेंडर हार्ट स्कूल में 30 दिसबंर को क्लास 3 और 4 का वार्षिकोत्सव पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर CRPF के DIG डॉ लॉरेंस बांडों मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम पूरी तरह से “भारत की गौरवशाली ऐतिहासिक विरासत” के थीम पर आधारित था, जिसमें बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से भारत के इतिहास और संस्कृति को मंच पर जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सृष्टि की उत्पत्ति और आदि काल की झलकियों से हुई, जिसके बाद कृष्णकाल, सिंधु घाटी सभ्यता, मुगल काल और आधुनिक भारत के विकास को बारीकी और खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपनी शानदार कला, नृत्य और अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा और मेहनत को सराहा।मुख्य अतिथि ने क्या कहा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ लॉरेंस बांडों ने बच्चों और शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा टेंडर हार्ट स्कूल आकर मुझे यह एहसास हुआ कि एक आदर्श विद्यालय कैसा होता है। यहां के बच्चों की प्रतिभा और शिक्षकों का समर्पण सराहनीय है। मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही कार्यक्रम को अविस्मरणीय बताया।
प्राचार्या ने प्रस्तुत की वार्षिक रिपोर्ट
इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या उषा किरण झा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों, छात्रों के प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं का विवरण दिया। उन्होंने कहा कि टेंडर हार्ट स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है।
कार्यक्रम के समापन पर उप-प्राचार्या कविता किरण झा ने सभी छात्रों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी एक यादगार अनुभव था। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को बच्चों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से सफल बनाया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक जे. मोहंती, हेडमिस्ट्रेस शिवांगी शुक्ला और सैकड़ों अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे।